संस्था का उदेश्य

kreashan kyoti kewa santhan क्रेशन ज्योति सेवा संस्था अपने मुल्य उद्देश्यों को पालन करने के लिए नित्य नये - नये अवसरों को तलाशते रहती है । ताकि समाज मे फैली हुई सभी तरह के बुराइयों को दुर किया जा सके ।यथार्थ उनकी सहायता की जा सके । संस्था के माध्यम से एक आदर्श समाज के निर्माण के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है । साथ - साथ उसके दुष्प्रभावो के बारे मे सचेत कराया जाता है । समय - समय पर रैली एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से जनकल्याणकारी समाज सेवा का सार्थक पहल कराती है । हमारा आदर्श समाज एक जीवित मनावता का मिशाल बने । किसी के दुःख के घड़ी मे साथ देने का भावनात्मक सोच के साथ संवेदना । संस्कार का भाव पैदा कराती हैं ।
प्रखर समाजसेवी जो जीवित मनावता का वरदान व मिशाल पेश किए हो । तो उनके उत्साह बढ़ाने के लिए संस्था के ओर से प्रस्सित पत्र से नवाजा जाताा है। समाज मे मानावता का साम्राज्य कायम हो । यह मर्यादा कायम रहे ईसके लिए संस्था का रजिस्टेशन पाॅच जुलाई 2011_12 मे सोसायटी एक्स 1860 के अधिन किया गया हैं । प्रधान कार्यालय ग्राम सेवई टोला । - पोस्ट प्रमानपुर । जिला बक्सर । बिहार राज्य । भारत मे कार्यरत है । पिन कोड है। 802129 मन्यवर - आदर्श समाज के निर्माण के लिए क्रेशन ज्योति सेवा संस्था अनाथालय । ने आपना समाजिक दायित्व को पुरा करने के लिए समाजिक संस्था मे कुछ महत्वपूर्ण पद सुरक्षित रखा है । जैसे प्रसिडेन्ट - वाईसप्रसिडेन्ट - जस्टिस बोर्ड के चेयरमैन मैन - लिगल एडवाइजर - मुख्य सलाहकार समिति - माहामहिम राज्यपाल महोदय के सहानुभूति से बिहार के अनमोल रत्न के उपाधि लेने वाले उच्च व्यक्तित्व का पहचान के लिए एक चयन समिति के गठन के अलावे बिभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर शुसोभित होने का शौभाग्य प्राप्त हो सकता है । बेहतर समाज के निर्माण के लिए आपका सुंदर सोच - नेक बिचार का संग्रह सम्पूर्ण भारतीय के लिए प्रेरणा का श्रोत बन सकता है । आपके सुंदर सोच सुझाव व संवेदना किसी दीन दुःखीयो के दुःख के घड़ी मे मददगार हो सकता है । ईन दिनों संस्था अनाथ - बिकलांग - कुस्ट रोगीयो के सेवा के साथ बेसहारा गरीब अनाथ बेटीओ के हाथ मे मेहँदी रचनाएँ । कन्या दान देने का शौभाग्य प्राप्त हो इसके लिए समुहिक शादी कराने का मुक्मबल त्यारी शुरू है ।

निःसर्वाथ - निःशुल्क सेवा ईस अंधकार कल्युग मे ज्यादे पसंद है भागवान को । जीवित मनावता को कायम रखने लिए बिभिन्न महत्वपूर्ण पदों के लिए । अपना फोटो के साथ पहचान भेजे www.kreashanjyotisewa.com
मन्यवर यह बिज्ञापन नहीं समाजिक प्रस्ताव है । जनहित मे । आप भी अपना नेक ईरादे - समाज मे बेहतर कार्यों तथा सुंदर स्वच्छ संस्कार के बदौलत @ अपर्णा सिंह बहुरानी - कैलाश सत्यार्थी - देवी रूपी मदर टरेसा का अमर कहानी बन सकते है ।

प्राथीँ - रामराज अनाथालय । क्रेशन ज्योति सेवा संस्था । सेवई टोला थाना नावानगर जिला बक्सर मोबाइल 9708231755 आपके बेहतर सुझाव ही संस्था का मार्गदर्शक है । हम आपसे पावभर अकल का अपेक्षा रखते है ।

राम राज सिंह
सचिव